logo

Haryana Roadways Chakka Jaam: हरियाणा में एक दिन और रहेगा रोडवेज का चक्का जाम, यूनियनों ने किया ऐलान

Haryana
 


Haryana Roadways Chakka Jaam: हरियाणा रोडवेज यूनियनों की तरफ से कल भी प्रदेशभर में रोडवेज की बसों के चक्का जाम का ऐलान किया गया है। रोडवेज सांझा मंच की तऱफ से यह नया बयान जारी किया गया है।

आपको बता दें कि अंबाला रोडवेज डिपो में राजवीर सिंह की हत्या के बाद रोडवेज यूनियनों की तरफ से न्याय दिलवाने के लिए चक्का जाम का ऐलान किया गया है।

अंबाला डिपो के शहीद भाई राजवीर को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वाहन पर 15/11/2023 को हरियाणा प्रदेश में पूर्णतया चक्का  जाम का आह्वाहन किया था,आज छह राज्यों की राज्य परिवहन यूनियनों ने समर्थन कर दिया है,कुछ ने ऑफिशियली अनाउसमेंट भी कर दी है और बाकी जल्द ही आ जायेंगी ।

सभी ने ये कहा कि इस दुख और संघर्ष की घड़ी में सभी राज्य परिवहन संगठन हरियाणा रोडवेज के साथ है और हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के दिए समय तक हरियाणा सरकार ने हल नहीं किया तो सभी राज्यों के संगठन हरियाणा में बसें नहीं भेजेंगे और समय आने पर पूर्णतया बंद भी किया जा सकता है । 

लेकिन हरियाणा सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही,  सरकार के ढीले रवैए और अनदेखी को देखते हुए हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने फैसला लिया है कि कल यानी 16/11/2023 को भी हड़ताल जारी रहेगी । कल भी हड़ताल और प्रदर्शन जारी रहेगा
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram