Haryana Roadways: हरियाणा के इस जिले के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिली नई बसों की सौगात
Updated: Sep 7, 2023, 07:49 IST
सिरसा से करणपूर के लिए नई बस सेवाओं की शुरुआत की गई है जो की हिसार से होकर गुजरेगी। इस बस को सुबह रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर चलाया गया। उस मौके पर वहाँ स्टेनो राकेश कुमार, चालक राज सिंह, जगदीश कुमार आदि व दुसरे अधिकारी भी मौजूद थे।
इन शहरों से इस टाइम चलेगी बस
हिसार- 9.30
सिरसा-12.32
ऐलनाबाद- 1.55
हनुमानगढ़- 3.30
गंगानगर- 5.15
इस समय आएगी वापिस
करणपूर- 5.50
गंगानगर- सुबह 7.15
हनुमानगढ़- 9.05
ऐलनाबाद- 10.35
आखिरकार यात्रियों के संघर्ष को सफलता मिली व डिपार्टमेंट को बर उपलब्ध करवाई गई । इस बस सेवा के कारण बहूत से लोगो को फायदा हुआ है, अब वे आसानी से सफर कर पाएंगे। इस बस सेवा का लाभ मिलने पर लोगो ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now