logo

Haryana Roadway: हिसार से दिल्ली के लिए हरियाणा रोडवेज की AC बस सेवा शुरू, जानें कितना होगा किराया और क्या होगा रूट

 

Haryana Roadways Bus Service : हिसार से दिल्ली के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू की है। दिल्ली डिपो की बस यात्रियों को AC में सफर कराएगी। जिसमें हिसार से दिल्ली का किराया 285 रुपये होगा। सामान्य बसों में दिल्ली तक का किराया 200 रुपये है।

85 रुपये अतिरिक्त

यात्री महज 85 रुपये अतिरिक्त देकर एसी का सफर कर सकेंगे। दिल्ली डिपो ने एसी बस को दिल्ली से सिरसा रूट पर चलाया है। जो दिल्ली से हिसार होते हुए सिरसा जाएगी। इसी तरह वापस सिरसा से हिसार होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली के लिए रोडवेज की पहली सेवा


बता दें कि अब तक दिल्ली के लिए रोडवेज की कोई बस सेवा नहीं थी। निजी ऑपरेटर की एसी बस सेवा उपलब्ध होने के कारण गर्मी व उमस के मौसम में यात्री निजी उन्हें प्राथमिकता देते थे। यह बस दिल्ली आईएसबीटी से 10.40 पर रवाना होकर 3.15 पर हिसार पहुंचेगी। हिसार दिल्ली के लिए रात 9.30 बजे रवाना होगी। हिसार से सिरसा के लिए 3.15 पर बस रवाना होगी। हिसार डिपो में 10 नई एसी बस आ चुकी हैं। जो जल्द ही लंबे रूट पर चलेगी। इसके लिए समय सारिणी तैयार की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">
News Hub