Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज ने बागड़ मेले के लिए चलाई स्पेशल बस, जानिए बस का टाइम टेबल

Haryana Roadways : जैसा की आप सभी जानते है कि इन दिनों राजस्थान में भाद्र महीने में बागड़ में श्री गोगा जाहर वीर जी का मेला लगता है, हर साल की तरह इस वर्ष भी मेला लगा हुआ है और हर बार की तरह ही हरियाणा रोड़वेज हिसार डिपो ज्यादा से ज्यादा संख्या मे स्पेशल मेला बसें चला रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
हिसार डिपो से सुबह 5बजे से ही स्पेशल मेला बस सर्विस शुरू हो जाती है और शाम 5बजे तक रहती है अगर श्रद्धालुओं की संख्या ओर ज्यादा होती है तो बसों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी ।