logo

हरियाणा के सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व 9वीं के दाखिला प्रक्रिया शुरु, फटाफट करें आवेदन

 हरियाणा के सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व 9वीं के दाखिला प्रक्रिया शुरु, फटाफट करें आवेदन
सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए कक्षा छठी व नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट

www.exam.nta.ac.in/aissee/ पर आगामी 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इन कक्षाओं में दाखिले हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2024 का आयोजन 21 जनवरी,2024 को होगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली के रूप में होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2012 तथा 31 मार्च, 2014 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। 

कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2009 तथा 31 मार्च, 2011 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा छठी के लिए 100 सीट (लडक़े 90 व लड़कियां 10) तथा कक्षा नौवीं के लिए 21 (लडक़े) अनुमानित रिक्त स्थान हैं जोकि कभी भी घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन), भाषा और बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। 

इसी तरह नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्घि परीक्षण, सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी।
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram