logo

Haryana : पंचकुला के मोरनी में बच्चों से भरी एक स्कूल बस हुई हादसे का शिकार

Haryana
 


PANCHKULA BREAKING..........MORNI MEIN SCHOOL BUS KE BRAKE FAIL..........
पंचकुला के मोरनी में बच्चों से भरी एक स्कूल बस हुई हादसे का शिकार।

स्कूल बस में बच्चे टिकर ताल घूमने के लिए आए थे। 

बच्चों से भरी स्कूल बस मोरनी और टिक्कर ताल के रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। 

मोरनी पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। 


हादसे में 5-6 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

जिनको एम्बुलेंस की सहायता से पीएचसी मोरनी में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">