logo

Haryana News : हरियाणा में सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई पर फायरिंग, मौके से फरार हुए हमलावर, जानें पूरा मामला

whatsapp chat click here to check telegram
Haryana News

Haryana News : बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई रिषभ बैनीवाल पर फायरिंग की गई। लेकिन गोली मिस होने की वजह से वह बाल-बाल बल बच गए। 

बता दें रिषभ बैनीवाल की ह्त्या करने का प्रयास उस समय किया गया जब वह बुधवार शाम को अपने सरकारी गनमैन के साथ अपने प्राइवेट कार्य से गया था। 

जब वह मिर्जापुर रोड पर दर्शन एकेडमी के पास पहुंचा तो सामने एक मोटरसाइकिल खड़ा था। उस पर नौजवान लड़का बैठा हुआ था। 

उसने जैसे ही अपनी गाड़ी को शहर की ओर मोड़ा तो सामने मोटरसाइकिल के पास खड़े लड़के ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की।

इसके बाद एकदम से पिस्तौल निकाली और उसके ऊपर गोली चलाई। गोली मिस हो गई। इसके बाद उसने दोबारा पिस्तौल को लोड किया। इसी दौरान सरकारी गनमैन को देखकर वे दोनों भाग गए। 

वहीं हिसार पुलिस ने उनकी शिकायत पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई।