logo

हरियाणा में 3 जिलों के SP बदले,नूंह SP को फर्स्ट बटालियन कमांडेंट का एडिशनल चार्ज,19 IPS-9 HPS अफसरों की जिम्मेदारी बदली

SP of 3 districts changed in Haryana, Nuh SP given additional charge of First Battalion Commandant, responsibility of 19 IPS-9 HPS officers changed
whatsapp chat click here to check telegram
हरियाणा में 3 जिलों के SP बदले,नूंह SP को फर्स्ट बटालियन कमांडेंट का एडिशनल चार्ज

हरियाणा में शुक्रवार को IAS अधिकारियों के ट्रांसफर के 2 घंटे बाद ही बड़े स्तर पर IPS और HPS अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी गई। इस लिस्ट में 19 IPS और 9 HPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में कैथल और पलवल के SP की बदली कर दी गई है, जबकि नूंह SP नरेंद्र बिजारणिया की जिम्मेदारी सरकार ने बढ़ा दी है।

अब वह नूंह के साथ ही अंबाला कैंट में फर्स्ट बटालियन के कमांडेंट की जिम्मेदारी भी देखेंगे।

नूंह

एसपी