logo

Haryana Summer Vacation 2023: हरियाणा स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां इस दिन से रहेगी, नया शे᠎̮ड्यू्ल हुआ जारी

Haryana Summer Vacation 2023: Summer vacation in Haryana schools will continue from this day, new schedule released
Haryana Summer Vacation 2023

Hardum Haryana News 

Haryana Summer Vacation 2023: स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को समर वेकेशन का इंतजार है. एक तरफ हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है तो वहीं 10th का रिजल्ट आज जारी किया जाना है. ऐसे में कक्षा 1 से 11 तक के स्कूलों को स्कूलों में छुट्टी होने का इंतजार है.

बता दें कि देश भर में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मई की शुरूआत से ही दोपहर में लू चलने लगी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर हरियाणा में गर्मी की छुट्टी कब से कब तक होनी है.
स्कूलों में समय वेकेशन 30 दिनों का होता आया है. यह समर वेकेशन 1 जून से 30 जून तक होता है. ऐसे में अनुमान है कि इस साल भी हरियाणा में 30 दिनों के लिए स्कूल 1 जून से 30 जून तक बंद रहेंगे.
हालांकि अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्ट‍ियों की तारीख घोषि‍त नहीं की हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो बढ़ती गर्मी के लिहाज से मई के आखिरी हफ्ते से ही समर वेकेशन शुरू हो जाएगा.
Click to join whatsapp chat click here to check telegram