logo

Road Accident in Haryana : हरियाणा में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी समेत तीन की मौत, चार गंभीर घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

HARYANA

Road Accident in Haryana : हरियाणा के पलवल के कैंप थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शनिवार रात को कार और ट्रक ट्रेलर की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि ट्रक ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी थीं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। वही हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।बता दें कि इस हादसे में जहां कार में सवार पत्नी सहित एक की मौत हो गई वही चार अन्य लोग घायल हो गए।

ये कार सवार लोग फरीदाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जो कोसीकलां स्थित कोकिलावन मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे।बताया जा रहा है कि कार में मनीष की 38 वर्षीय पत्नी दर्शना, 17 वर्षीय बेटी वाणी, आठ वर्षीय बेटे माधव के साथ राजकुमार की 42 वर्षीय पत्नी गीतांजलि और दस वर्षीय बेटी आहना भी थी।

कार राजकुमार चला रहे थे। घर लौटते समय वापसी में रात के करीब दो बजे ओमेक्स सिटी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर चल रहे एक ट्रक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसकी वजह से उनकी कार की ट्रक ट्रेलर से टकरा गई।

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रेलर के नीचे जा घुस गई। जिसके चलते कार सवार सातों सवारियां घायल हो गईं। राहगीरों के मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष भाटिया, दर्शना और राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">