logo

Haryana : हरियाणा पुलिस अकादमी सहित गुरुग्राम एवं पंचकुला में तीन हजार कर्मचारी बनेंगे मास्टर ट्रेनर​​​​​​​

 Haryana : हरियाणा पुलिस अकादमी सहित गुरुग्राम एवं पंचकुला में तीन हजार कर्मचारी बनेंगे मास्टर ट्रेनर​​​​​​​
चंडीगढ़, 20 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो संदेश के माध्यम से आज हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन, हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान गुरुग्राम व इसी संस्थान के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचकुला में ‘मिशन हरियाणा कर्मयोगी’, के तहत मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का शुभांरभ किया। ये मास्टर ट्रेनर सरकारी कर्मचारियों में सेवा-भाव और नैतिक व्यवहार को मजबूत करने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा इसके बाद अपने-अपने जिला में लगभग 3.3 लाख सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर

हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान की महानिदेशक श्रीमती चंद्रलेखा मुखर्जी व हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने दीप प्रज्जवलित किया और प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो संदेश के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन कर्मयोगी के पहले सत्र में हम एकत्रित हुए हैं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विश्व में देश का ऊंचा स्थान बनाने और देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना है। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा  कि जन सेवा की विशेष मन:स्थित के साथ हम यह लक्ष्य अवश्य प्राप्त कर करते हैं।

 जन सेवा को मिशन बनाकर कार्य करना है मिशन हरियाणा कर्मयोगी

          मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जन सेवा को मिशन बनाना होगा। मिशन बनाकर जनता की सेवा करने के कार्य को ही प्रधानमंत्री द्वारा मिशन कर्मयोगी का नाम दिया गया है।  जो सेवाभाव से कार्य करे वह कर्मयोगी है।  उन्होंने कहा कि मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत हमें अपनी मन:स्थिति में बदलाव लाना होगा। इस बदलाव के तहत हमें जनता को केवल नागरिक न समझकर उसे अपना परिवार  मानना होगा। परिवार मानने से सरकारी नौकर का जनता के साथ संबध जुड़ेगा और परिवार मानकर कार्य करने से निश्चित ही लाभ मिलेगा।
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram