logo

Haryana Weather Update : हरियाणा के इन जिलों में होगी तबाड़तोड़ बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; देखें अपने शहर के मौसम का हाल

whatsapp chat click here to check telegram
Haryana Weather

Haryana Weather Update : हरियाणा में फिर एक बार मौसम में बदलाव आया है। वहीं मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होने कि संभावना जताई गई है। कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है इससे दिन के अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन धान के काश्तकारों के लिए मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

बरसात से उनकी सूखी फसल के भीगने का खतरा काफी बढ़ गया है। राज्य की मंडियों में 1509 किस्म के धान की आवक के बाद अब पीआर धान भी आना शुरू हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा के उत्तर, दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं। जल्द ही इन जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। 

16 से 18 सितंबर के बीच होगी हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 19 सितंबर तक प्रदेश में मौसम के परिवर्तनशील बने रहने के आसार हैं। 16 से 18 सितंबर के दौरान बीच-बीच में उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में गरज-चमक व हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। हरियाणा के पश्चिमी जिलों मे कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद ही राज्य के तापमान में हल्की गिरावट होना संभावित है। साथ ही लोगों को उमस से भी जल्द ही राहत मिल सकती है।