logo

Haryana : हरियाणा के रेवाड़ी मे बीजेपी नेता के घर हुई चोरी, लाखों के जेवर ओर पैसे ले गया चोर, CCTV फुटेज आई सामने

Haryana
 

Haryana : रेवाड़ी में BJP नेता एडवोकेट कमल निम्बल के घर में चोरी हो गई। वारदात से पहले चोर घर के बाहर टहलता और फिर दरवाजा फांदकर अंदर दाखिल होता हुआ CCTV कैमरे में नजर आया।

एडवोकेट कमल निम्बल ने बताया कि उनका घर शहर के मेन सर्कुलर रोड पर लियो चौक के पास है। बीती रात वह अपने ताऊ के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए हुए थे। घर पर लॉक लगाया हुआ था।

सुबह वापस घर आए तो अंदर कमरे में रखी अलमारी सहित अन्य कमरों के लॉक टूटे मिले। इतना ही नहीं सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।

कमल निम्बल ने तुरंत इसकी सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस के अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। बारीकी से जांच के बाद सामान चेक किया तो घर से 1 लाख 20 हजार रुपए कैश, 50 चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्के, 1 सोने की चेन, 1 सोने का हार, 2 सोने की अंगूठी, 1 चांदी की तागड़ी, 1 चांदी की पायल, 1 जोड़ी सोने की झुमकी, 2 चांदी की अंगूठी, सूट-साड़ियां, ब्लैन्केट, दीपावली पर आई हुई मिठाइयां व गिफ्ट आइटम चोरी मिले।

चोरी की घटना के बाद जब कमल निम्बल ने पड़ोस में ही लगे CCTV कैमरे चेक किए तो एक चोर घर के ठीक बिल्कुल सामने रात साढ़े 11 बजे बैठा हुआ नजर आया। 

हालांकि उसके करीब ढाई घंटे बाद तक वह घर के आसपास ही घूमता हुआ नजर आया। निम्बल ने बताया कि उन्होंने सुबह साढ़े 4 बजे तक की फुटेज चेक की, जिसमें चोर अंदर दाखिल होता तो नजर आया, लेकिन वापस नहीं आया। इससे साफ है कि चोर घर में 4 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक रहा। 

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। साथ ही केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now