logo

Haryana News एचसीएस अधिकारी श्वेता सुहाग ने संभाला एसडीएम का पदभार

fws

बहादुरगढ़  08 फरवरी। वर्ष 2016 बैच की टॉपर रही एचसीएस अधिकारी श्वेता सुहाग ने वीरवार को बहादुरगढ़ के एसडीएम का पदभार संभाल लिया है । पदभार संभालने उपरांत श्वेता सुहाग ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की लोक हितैषी नीतियों का आमजन को त्वरित लाभ मिले , यह उनका प्रयास रहेगा। उल्लेखनीय है कि श्वेता सुहाग इससे पहले खरखौदा व सांपला उपमंडल में एसडीएम के पद पर कार्यरत रही हैं। फिलहाल एचएसवीपी रोहतक में संपदा अधिकारी व भूमि अधिग्रहण अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।  

        श्वेता सुहाग ने कहा कि बहादुरगढ़ देश की राजधानी से सटा हुआ बडा शहर है। इसे गेट वे ऑफ हरियाणा भी कहा जाता है। प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक शहर है और देश का सबसे बड़ा फुटवीयर पार्क स्थापित है। उन्होनें कहा कि उपमंडल प्रशासन शहर की गरिमा के अनुसार और बेहतर करने का प्रयास करेगा।

     श्वेता ने कहा कि शहर की  स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्हे पूरी उम्मीद है कि उपमंडल में तैनात अधिकारी जन सेवा की भावना से कार्य करेंगे और अच्छे परिणाम देंगे। उनका प्रयास रहेगा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सरकार और जिला प्रशासन की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram