Hisar Airport: हिसार का हवाई अड्डे होगा ऐसा , दिखने मे एकदम शानदार, देखिए तस्वीरें
Hisar Airport: Hisar's airport will be like this, very spectacular in appearance, see photos

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार में बन रहा महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा कैसा होगा, इस बारे में जानने को हर कोई बेताब है।
लेकिन अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इसका डिजाइन सामने आ गया है।
दरअसल शंख के आकार का हिसार एयरपोर्ट बनाया जाएगा
इसके लिए डिजाइन तैयार हो गया है, एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट के लिए 9000 करोड़ का बजट तय है
इसका रनवे 10000 फीट का होगा, जिसका 90 परसेंट काम पूरा हो चुका है
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट 1 नवंबर तक ऑपरेशन करने की तैयारी है
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के 9 रूट पर हवाई सेवा शुरू की जानी है
रनवे पर 48 सीटर प्लेन से यात्री आवागमन कर सकेंगे