logo

हिसार: कुएं में मोटर फिट करने के लिए उतरे; बेसुध होकर अंदर दलदल में फंसे,गैस चढ़ने से 3 की मौत

Hisar: Descended to fit the motor in the well; Stuck in the swamp after being unconscious, 3 died due to gas
हिसार

हिसार: कुएं में मोटर फिट करने के लिए उतरे; बेसुध होकर अंदर दलदल में फंसे,गैस चढ़ने से 3 की मौत

हरियाणा में इस समय किसान नरमे की बुवाई कर चुका है जिसको पानी की आवश्यकता होती है।  अगर समय पर बारिश नहीं होती तो किसान जैसे तैसे जुगाड़ करके ट्यूबेल से या नहरों का पानी अपनी फसल में देता है । ट्यूबल का पानी देने के लिए किसान को भारी मशक्कत करनी पड़ती है।  ऐसे में एक मामला सामने आया है हरियाणा के हिसार जिले का हिसार जिले में कुएं के अंदर कचरा साफ करने के लिए किसान अपने कुएं में गया था।

गैस चढ़ने से 3 लोगों की मौत

लेकिन कुएं में दलदल की वजह से जहरीली गैस भरी हुई थी और वहां पर 3 लोगों की मौत हुई है।  कुए के अंदर गैस चढ़ने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि चौथा व्यक्ति समय रहते बाहर निकल गया । जिससे उसकी जान बच गई।  कुए की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ।  जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी और आजाद नगर थाना एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।  मरने वाले का नाम सुरेश जयपाल, नरेंद्र है जबकि विक्रम को सिविल हॉस्पिटल के अंदर भर्ती करवाया गया है ।

एक दूसरे को बचाने के चक्कर

मृतकों की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच में बताई जा रही है एक दूसरे को बचाने के चक्कर में कुएं  में उतर गए । जानकारी के मुताबिक स्याडवा निवासी इंदर ने कुएं में दलदल  साफ करने के लिए उतरे थे। कुएं में मोटर फिट करनी थी।  इसके लिए पहले जय लाल और उसके बाद में कश्मीर खेत में पहुंचे जय लाल क से लेकर रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया।  परंतु जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गया । यह देखकर कश्मीर ने शोर मचाया और दूसरे किसानों को बुलाने चला गया।  तब नरेंद्र उसके बाद कुएं में उतर गया।  दोनों के ऊपरकुए पर सुरेश और विक्रम ने उन्हें देखने के लिए अंदर चले गए।  सुरेश ने नीचे जाकर बेहोश हो गया उसका दम घुटने से मौत हो गई।

सीढ़ियों से उतरते ही बिगड़ी तबीयत
सीढ़ियों से उतरे ही विक्रम की तबीयत खराब होने लगी, समय रहते वह तुरंत बाहर आ गया। इसी दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। रस्सी की मदद से 2 लोगों को कुएं से बाहर निकाल लिया, जबकि पानी की वजह से तीसरे को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

बाद में सूचना पाकर पहुंची प्रशासनिक टीम ने उसे बाहर निकाला। तीनों की मौत हो चुकी थी। बाद में उनके शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सभी मृतक एक की कुनबे हैं। तीनों मृतकों के दो- दो बच्चे हैं।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram