logo

HKRN Roadways परिचालक भर्ती:- दिल्ली समेत हरियाणा के इन जिलों में निकली बंपर भर्तियां

whatsapp chat click here to check telegram
HKRN Roadways vacancy 2023

Hardum Haryana हरियाणा  प्रदेश के 16 डिपो में HKRN के माध्यम से परिचालकों की भर्ती करने जा रहा है।

डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट

हरियाणा ने कौशल रोजगार निगम को इस संदर्भ में पत्र लिखा कि इसमें सर्वाधिक परिचालक 63 सिरसा को मिलेंगे, जबकि हिसार  को 3 मिलेंगे। पंचकूला को 19 परिचालक मिलेंगे।

 

इस भर्ती से परिवहन विभाग में परिचालकों की कमी की समस्या से निजात मिलेगी। दूसरी तरफ कर्मचारी यूनियनों ने इस भर्ती का विरोध कर स्थायीभर्ती करने की मांग की है। परिचालकों की भर्ती के मामले में कैथल दूसरे नंबर पर है। वहां 61 परिचालक भर्ती किए जाएंगे, चंडीगढ़ में 47 परिचालक जुड़ेंगे। इन भर्तियों के तहत अंबाला डिपो में 32, भिवानी डिपो में 28, चंडीगढ़ डिपो में 47, दिल्ली में 23, फरीदाबाद में 41, फतेहाबाद में 34, जींद में 24, कुरुक्षेत्र में 17, कैथल में 61, पंचकूला में 19, पानीपत में 16, पलवल में 30, सोनीपत में 28, सिरसा में 63, यमुनानगर में 21, हिसार में 03 परिचालक भर्ती होंगे।