logo

होली स्कूल होलीडे:-होली पर स्कूलों में इतने दिन की छुट्टी का ऐलान बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज

......

होली का त्योहार भारत के लिए बहुत ही बड़े त्योहारों में से एक है और ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इस त्योहार को मनाते एवं मानते हैं जैसे तैसे होली का इंतजार स्कूली छात्रों को छुट्टियों से है तो ऐसे में प्रत्येक राज्यों को लेकर school, college व संस्थानों में सबसे पहले आपको बता दें रंगों के इस त्यौहार को खेलने से 1 दिन पहले होलिका दहन मनाने की परंपरा है, 

देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रंगो के त्योहार होली को मनाने की भी अलग-अलग परंपरा है होलाष्टक 28 फरवरी से लग जाएगा जिसके बाद होलिका दहन 7 मार्च को तथा होली 8 एवं 9 मार्च को मनाई जाएगी ऐसे में इस प्रयोग के अंतर्गत होली की छुट्टी 7 एवं 8 को होगी और कुछ राज्यों में छुट्टी 789 को रहेगी ऐसे में इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा छात्रों के लिए छुट्टी के बारे में बताएं मैं अपनी तैयारी को छुट्टी के आधार पर तैयार करें

मार्च महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल सरकारी छुट्टी की लिस्ट जारी

● 3 मार्च 2023 चाप-चर कूट 

● 7 मार्च 2023. होली का दूसरा दिन (होलिका दहन)  ढोल जात्रा

● 8 मार्च 2023. होली का दूसरा दिन धुलेटी 

●  9 मार्च 2023 होली

​​​​​​

Click to join whatsapp chat click here to check telegram