logo

गर्मियों की छुट्टियों में नहीं मिलेगा होमवर्क,चखने होंगे रसोई के मसालों का स्वाद


Homework will not be available in summer vacations, will have to taste the spices of the kitchen
गर्मी की छूटिया

 हरियाणा सरकार ने आदेश दिया है कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को इस बार छुट्टियों में होमवर्क नहीं दिया जाएगा।  उन्हें लिखने की वजह प्रैक्टिकल होमवर्क होगा।  जो बच्चे अपने घर पर पुरानी बातों को सीखेंगे।  ऐसे में शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि इस बार बच्चों को कॉपी पर होमवर्क ने देखकर रसोई का होमवर्क दिया जाए।  ताकि बच्चों को आगे की जो जीवन है उसमें यह चीजें काम आ सके।  जैसे रसोई में कौन कौन से मसाले होते हैं।  इन मसालों का क्या नाम होता है।  कौन सा मसाला किस सब्जी में काम आता है।  और मसालों का जो स्वाद है वह कैसा होता है। 

इस तरह के जो होमवर्क है वह इस बार बच्चों को दिया जाएगा।  साथ में शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि अपने घर का मोबाइल नंबर बच्चे को जुबानी याद होना चाहिए । अपने माता-पिता दादा दादी भाई बहन का नाम उन्हें अच्छी तरह से याद होना चाहिए।  मोबाइल से दूरी बनाने के लिए खास तौर पर कहा गया है।  कि बच्चे मोबाइल ना देखें इसका इस्तेमाल ना करें । इसके अलावा वह अपने दादा दादी से नाना नानी से पूछे कि पुराने जमाने में जब उनकी शादी हुई थी।  तब उनके शादी में किस किस तरह की मिठाइयां बनी थी।  किस तरह के पोशाक पहने गई थी।  बकायदा टीचरों को ट्रेनिंग दी जा रही है।  कि दादा दादी नाना नानी पिता व परिवार के बड़े सदस्यों के मेंटर की भूमिका टीचर निभा रहे हैं। 

ताकि बच्चे घर जाकर वह चीजें अपने माता-पिता से पूछ सकें।  हरियाणा में छुट्टियां 1 जून से होंगी प्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के करीब 1100000 बच्चे पढ़ते हैं।  शिक्षा मंत्री गोपाल गुर्जर का कहना है कि विद्यार्थी गर्मी की छुट्टियों में इस बार अपने घरों पर जाकर अपने परिवार के बीच में रहकर ऐसी एक्टिविटी सीखे जो आगे उनको जीवन में काम आ सके।  इस बार 1 महीने की छुट्टियों को 4 हिस्सों में बांटा गया है । जिसमें सेक्शन ए में बात करें तो मोबाइल नंबर याद रखना, मूंग, उड़द दाल, आदि को अंकुरित कर फोटो खींचना।  नीम ,जामुन ,आम, इमली की गुठलियों को जमीन में उगाना।  खेतों में जाकर फसलों को देखना उनके बारे में पूछना।  सब्जियों के वहां पर बीज लगाना पौधों की लंबाई नापने इस तरह से बच्चों को सिखाया जाएगा। 

तरबूज खरबूजा को किस तरह से खाया जाता है उनके बीजों की गिनती करवाना।  3 पहेलियां याद करना अपनी उम्र के बच्चों से उस पहिलीयों के बारे में पूछना।  इस तरह की एक्टिविटीज जो इस बार बच्चों को छुट्टियों में करने होंगे । अपने परिवार में ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के बिताना होगा ताकि वह अपने दादा दादी नाना नानी के बारे में अच्छी तरह से जान सके।  उनके पुराने समय के बारे में जान सके।  इस तरह बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है।  उन्हें एक प्रार्थना पत्र भी याद करना होगा जिसमें भजन शब्द या धार्मिक गीत जो है वह बच्चों को याद करना होगा।  हंसी मजाक के लिए 5 चुटकुले याद करने होंगे।  बच्चों के मनोरंजन के लिए सांप सीडी, कैरम, लूडो इस तरह के खेल बच्चों को सीखने होंगे।  सुबह जल्दी उठना योगा करना शेर सपाटा पर जाना । पूरे परिवार के सदस्यों की हाइट नापना इस तरह के जो काम है बच्चों को इस बार छुट्टियों में करने। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram