logo

IMD Weather Alert: देश में अब फिर एक्टिव होगा मानसून, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, देखें अपडेट

whatsapp chat click here to check telegram
weather

IMD Weather Alert: देश का उत्‍तरी, मध्‍य और पश्चिमी हिस्‍सा इस वक्‍त गर्मी और उमस से दो चार है. मौसम विभाग की मानें तो आज दो सितंबर से मानसून Mansoon Active एक बार फिर देश में सक्रिय होने जा रहा है. हालांकि इसका फायदा क्‍या आज लोगों को मिलेगा या उन्‍हें अभी और इंतजार करना होगा. 

मौसम विभाग Weather Department का कहना है कि दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्‍तर भारत में शनिवार-रविवार को तेज हवाएं चल सकती है. बारिश के लिए उन्‍हें अभी एक दो दिन इंतजार करना पड़ सकता है. कुछ ऐसी ही स्थिति मध्‍य और पश्चिमी भारत की भी है. इक्‍का-दुक्‍का स्‍थानों पर बारिश से इनकार भी नहीं किया जा सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब है. बताया गया कि एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के करीब है. यह भारत के मध्य-क्षोभमंडल में फैला है. ऐसे ही निचले क्षोभमंडल पर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है. इन गतिविधियों के चलते जल्‍द पूर्वी और मध्‍य क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर-प्रदेश व राजस्‍थान के लोगों को बारिश के लिए एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. बताया गया कि मानसून आज से देश में एक बार फिर एक्टिव हो गया है. जल्‍द लोगों को यहां गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है.