logo

आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता व पारदर्शिता के साथ समाधान करना हमारा नैतिक कर्तव्य : कृषि मंत्री जेपी दलाल

आमजन


 
लोहारू, 09 फरवरी। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता और पूरी पारदर्शिता के साथ समाधान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि  सरकार प्रदेश में इस प्रकार की व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत है जिसमें आमजन और गरीब व्यक्ति के अधिकार व सरकार से जुड़ी सेवाएं उसे बिना किसी हस्तक्षेप के घर बैठे ही प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार  आमजन के हितों हित के लिए वचनबद्ध है। कृषि मंत्री ने कहा कि सलेमपुर से सिवानी तथा ओबरा से लोहानी रोड के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा।कृषि मंत्री ने विनोद पुत्र नंदराम निवासी सोहांसड़ा को मकान मरम्मत के लिए निजी कोष से 50 हजार देने की घोषणा की।उन्होंने प्रातः 8.30 बजे से12.30 बजे तक लगातार चार घंटे अधिकारियो व जनता के बीच बैठकर पहले पूछा गांव व परिवार का हाल चाल फिर  हजारों लोगो की समस्याएं सुनी।

कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को लोहारू स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में  विभिन्न गावों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। कृषि मंत्री ने बिजली, पानी, सड़क निर्माण, अवैध कब्जे हटवाने, पैमाईश करवाने, परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी त्रुटियों को दूर करने,  वृद्धावस्था पेंशन बनवाने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,  गिरदावरी दुरुस्त करवाने, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने,चकबंदी करवाने,गली व नाले का निर्माण करवाने,रास्ते पर पुलिया बनवाने,बिजली का बिल ठीक करवाने, भावंतर भरपाई के तहत राशि दिलवाने, मेरी फ़सल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल ठीक करवाने, मकान मरम्मत करवाने आदि से संबंधित लोगो की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समुचित पेयजल आपूर्ति, सिंचाई व बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए करोंड़ों रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। सरकार आमजन की भलाई के लिए नीतियां लागू कर रही है। किसानों को सबसे अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के हित केवल भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र में कृषि, पशुपालन, मच्छली पालन और बागवानी के उत्कृष्टï केंद्र से यह इलाका प्रदेश के अव्वल हलकों में शूमार होगा।  कृषि मंत्री ने एक बार फिर मोदी सरकार के लिए वॉल पेंटिंग भी की।


कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि लोहारू को सुंदर शहर बनाया जायेगा। श्री दलाल ने कहा कि लोहारू कस्बे को पूरी तरह से विकसित  किया जाएगा, जिसमें यहां पर विक्टोरिया लाईटें लगवाई जा रही हैं, जिससे एक तरफ कस्बा रोशन होगा, वहीं शहर की शौभा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कस्बे में बिजली, पेयजल व सीवरेज आदि सभी सुविधाएं दुरुस्त की जा रही हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोहारू कस्बे को एक मॉडल कस्बे के रूप में विकसित किया जाएगा। कस्बावासियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारियों की यूनियन तथा पशुपालन विभाग के वेटरनरी सर्जन यूनियन ने विभाग में कृषि एवम पालन मंत्री द्वारा किए गए सुधार के लिए कृषि मंत्री का धन्यवाद किया और अपनी मांगों से अवगत करवाया। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान का अहित नहीं होने दिया जाएगा।  पशुपालन विभाग में भी पुलिस की 112 कॉल की तर्ज पर 200 एम्बुलेंस शुरू की जाएगी। जो की पशुपालकों को पशु बीमार होने पर उनके घर द्वार के नजदीक ही चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। पशुपालक का पशु बीमार होने पर एक कॉल पर ही 10 मिनट के अंदर अंदर पशु चिकित्सा मोबाइल वैन में सभी सुविधाओं सहित  घर पर पहुंचेगी और विभाग इसकी मॉनीटरिंग भी करेगा। 

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डा एमएस स्वामीनाथन व पूर्व प्रधानमंत्री तथा प्रसिद्ध अर्थशास्त्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री का यह बहुत अच्छा फैसला है इससे संपूर्ण भारतवर्ष के किसानों का सम्मान हुआ है। इसलिए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी अशोक कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंगला, डीडीएएच डॉ रविद्र सहरावत,डीडीए डॉ विनोदफोगाट, बीडीपीओ धर्मपाल, एक्सईएन अजय राठी,राकेश सैनी,डीएफओ सिकंदर सांगवान,एसडीओ प्रविंद्र खरब,दिलबाग सिंह,अनिल कुमार,तेजपाल तंवर, एसएचओ रमेश चंद्र, पूर्व चेयरमैन राजीव श्योराण,कैप्टन रामफल श्योराण,एडवोकेट संजय नेहरा, वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जांगड़ा, पार्षद महेंद्र शर्मा,बलवान जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन दौलत राम सोलंकी, अरुण खरकड़ी,विजय गुरावां, कमल सैनी,महेश गांधी, बंटी तायल,कमल मान, सुभाष गोयल, चेयरमैन उग्रसेन सिवानी,रोहतास लांबा, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र श्योराण खरकड़ी,बलवंत गोठड़ा, संजीत सिंघानी,रामकुमार सांगवान सहित 
विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिधि व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now