logo

हरियाणा के डिप्टी सीएम बैलगाड़ी पर चढ़कर लोगों के बीच पहुंच रहे- JJP का मिशन 'दुष्यंत 2024

Haryana's Deputy CM is reaching among the people by riding a bullock cart - JJP's mission 'Dushyant 2024'
डिप्टी सीएम

हरियाणा के डिप्टी सीएम 2024 की चुनाव की तैयारियों में लगे हैं।  जेजेपी पार्टी अपना प्रचार शुरू कर दिया है।  पिछले दिनों हरियाणा के डिप्टी सीएम कंबाइन के ऊपर चढ़कर लोगों के बीच में पहुंचे थे।  और अब बैलगाड़ी लेकर लोगों के बीच में पहुंच रहे हैं।  हाल ही में हिसार जिले के नारनौंद के पास क्षेत्र में आयोजित जनसभा में दुष्यंत चौटाला बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे । .इससे पहले दुष्यंत चौटाला हिसार से एक खुद कंबाइन चलाकर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।  कंबाइन अनियंत्रित होने की वजह से खेतों में उतर गई थी वह चर्चा में रहे थे।  अब जेजेपी पार्टी का हरियाणा के अंदर प्रचार शुरू हो चुका है।  चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला 2024 के चुनाव को लेकर तैयारियां पर  हैं. 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों को सिर से ठंडा, मुंह से मीठा, पांव में रफ्तार और पार्टी का प्रचार, विचार से काम करने के निर्देश दिए हैं। ताकि पार्टी के मिशन 2024 के तहत दुष्यंत को सीएम बनाया जा सके।विधानसभा चुनाव 2019 के बाद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा को समर्थन दिया। गठबंधन सरकार के कार्यकाल में ही केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बिल पास कर दिए। इसका विरोध भाजपा के साथJJP को भी झेलना पड़ा। हालांकि तीन कृषि कानून वापस हो गए है, लेकिन JJP किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए खुद को किसान हितैषी के रूप में प्रचार कर रही है।

सांसद बनने पर ट्रैक्टर लेकर गए थे संसद
दुष्यंत चौटाला 2014 में पहली बार हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने थे। तब दुष्यंत जीएसटी लगाने के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद गए थे। संसद में इसका विरोध किया। तत्कालीन केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात कर इसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखने का ज्ञापन भी सौंपा था।

इनेलो की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र की पार्टी
चौधरी देवीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो हमेशा ग्रामीण क्षेत्र की पार्टी रही है। जजपा भी इनेलो से ही निकली है। ऐसे में JJP भी ग्रामीण क्षेत्र की पार्टी है। पार्टी के मौजूदा समय में 10 विधायक भी ग्रामीण हलकों के हैं। ऐसे में मिशन दुष्यंत 2024 के लिए पार्टी ने इस पर फोकस किया है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram