logo

केयू और रेखी फाउंडेशन के बीच हुआ अहम समझौता, साइंस ऑफ हैप्पीनेस किया जाएगा स्थापित

 


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी नेतृत्व में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयू) ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में रेखी फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा तथा रेखी फाउंडेशन के मानद अध्यक्ष डॉ. सतिंदर सिंह रेखी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। 

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के विश्वविद्यालयों, कॉलजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों व विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए इसकी शुरूआत की है।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने इस एमओयू के लिए बधाई देते हुए कहा कि रेखी सेंटर ऑफ एक्सिलैंस फॉर द साइंस ऑफ हैप्पीनेस उत्कृष्टता केंद्रों का उद्देश्य उनको हर हाल में खुश रहना और दूसरों को खुश रखना, परस्पर भाईचारा स्थापित करना तथा मानवता की भावना विकसित करना तथा एकजुट होकर रहने की भावना को बढ़ावा देना है। 

उन्होंने कहा कि भविष्य में विशेष रूप से, इस पहल की परिकल्पना हरियाणा के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में खुशी के केंद्र स्थापित करने की है। 

केयू में ’सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन हैप्पीनेस’ की सफल स्थापना और कार्यप्रणाली राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी इस केंद्र को स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि केयू में हैप्पीनेस सेंटर स्थापित करने से शिक्षकों एवं छात्रों को अनुसंधान, प्रशिक्षण सहित शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा। रेखी फाउंडेशन के संकाय सदस्य विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं संस्थान की फैकल्टी को वेल्यू एडिड कोर्सिज पढ़ाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण में अपनी सेवाएं देंगे। 

इसके साथ ही रेखी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर द साइंस ऑफ हेप्पीनेस कोर्स से संबंधित वेब पेज बनाया जाएगा तथा केयू के मनोविज्ञान विभाग में माइंड लैब भी स्थापित की जाएगी।

रेखी फाउंडेशन के मानद अध्यक्ष डॉ. सतिंदर सिंह रेखी ने कहा कि इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य “खुशी विज्ञान और सकारात्मक मनोविज्ञान“ के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों से लेकर सभी लोगों के जीवन में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक एवं पेशेवर जीवन में सुधार करना है ताकि वे एक बेहतर जीवन जीने के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदारी कर सकें।

इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, डीन ऑफ कॉलेज प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. एसके चहल, प्रो. रामविरंजन, प्रो. अरविन्द्र मलिक, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. पुष्पा रानी, प्रो. निर्मला चौधरी, प्रो. मनोज जोशी, प्रो. अनामिका गिरधर, प्रो. वनिता ढींगरा, प्रो. आरके मोदगिल, प्रो. बिन्दु शर्मा, प्रो. कृष्णा देवी, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. फकीर चंद, प्रो. रोहताश, प्रो. जितेन्द्र भारद्वाज, प्रो. अशोक चौहान, प्रो. नरेन्द्र, प्रो. महाबीर नरवाल, प्रो. अनीता दुआ, डॉ. विरेन्द्र, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. नरेश सागवाल, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला व सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा मौजूद रहे।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">
News Hub