logo

रेवाड़ी कंपनी के अंदर रोबोट से टकराकर बॉयलर में गिरा, व्यक्ति जिंदा जला, नाइट शिफ्ट में कर रहा था ड्यूटी

Man fell into boiler after colliding with robot inside Rewari company, man burnt alive, was doing duty in night shift
रेवाड़ी कंपनी के अंदर रोबोट से टकराकर बॉयलर में गिरा, व्यक्ति जिंदा जला, नाइट शिफ्ट में कर रहा था ड्यूटी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के औद्योगिक एरिया बाबल स्थित एक कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति की जिंदा जलने से जान चली गई।  युवक एक रात के वक्त कंपनी में ड्यूटी कर रहा था।  इसी दौरान रोबोट से टकराने के बाद भट्टी में जा गिरा।  कुछ सेकेंड के अंदर ही पूरी तरह से जल  गया और उसकी मौत हो गई।  बाबुल थाना पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. 

नाइट शिफ्ट में कर रहा था ड्यूटी

 जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बाबल के सेक्टर पांच में एक कंपनी ऍलोंवीहिल बनती है।  कुछ दिन पहले इस कंपनी में यूपी के खेड़ी जिला निवासी महताब 21 वर्षीय ने नौकरी शुरू की थी । महिताब गुरुवार की रात कंपनी में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था।  बताया जा रहा है इसी दौरान वह कंपनी के रोबोट से टकरा गया और फिर भट्टी में जा गिरा। 

भट्टी में गिरकर जिंदा जला

बॉयलर ने एल्युमिनियम को पिघलाया जाता है।  महताब के भट्टी में गिरने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया।  कर्मचारियों ने उसे बचाने का प्रयास किया।  लेकिन आज की लपेट तेज होने के कारण उसे नहीं बचा सके।  महताब की जिंदा जलने से मौत हो गई । हादसे की सूचना  मिलने के बाद कौसला थाना पुलिस तुरंत पहुंची।  हालांकि काफी देर तक पुलिस कंपनी गेट पर ही रोक के रखा । इसके बाद पुलिस कंपनी के अंदर पहुंची और शव  को कब्जे में लेकर बाबल सरकारी अस्पताल स्थित शवग्रह में रखवाया । पुलिस ने हादसे की सूचना महिताब के परिजनों को भी दी है।  परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव  का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">