logo

रोहतक में नौकरी का झांसा देकर 7 लाख का लगाया चूना, अब पैसे लेकर हुआ, फरार चेक हुआ बाउंस

Cheated of 7 lakhs on the pretext of job in Rohtak, now took the money, absconding check bounced
whatsapp chat click here to check telegram
रोहतक में नौकरी का झांसा देकर 7लाख  का लगाया चूना, अब पैसे लेकर हुआ, फरार चेक हुआ बाउंस

रोहतक में युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम 7 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।  आरोपी ने 7 लाख रुपए लेकर रेलवे में 3 माह की नौकरी में ट्रेनिंग भी कार्रवाई । जब बाद में धोखाधड़ी का एहसास हुआ।  तो पैसे वापस मांगे । लेकिन पहले आज कल करता रहा और बाद में फोन भी बंद कर दिया।  जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दी गई । पाड़ा मोहल्ला निवासी दीपक ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके दोस्त भानु व सोनू के माध्यम से रैंनकपुरा निवासी जगबीर सिंह के साथ हुई ।

जगबीर ने कहा कि उसकी जान जान पहचान झज्जर निवासी दीपक के साथ है।  जो नौकरी लगवा सकता है।  जगबीर ने उससे मिलवाया और 7 लाख रुपए में पोस्ट ऑफिस में रेलवे में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया ।

नौकरी के लिए हड़पे  7 लाख रुपए

पीड़ित दीपक ने जानकारी दी कि उसने उनकी बातों में आकर उन पर विश्वास किया।  जगबीर के माध्यम से आरोपी दीपक को तीन बार में 7 लाख रुपए दिए।  सिक्योरिटी के तौर पर 5 लाख रुपए का चेक दिया । आरोपी ने पीड़ित की नौकरी सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर 3 महीने के लिए नौकरी दिलवाई और ट्रेनिंग करवाई । जिसके बाद उसे पक्का करवाने का आश्वासन दिया। 

फोन किया बंद चेक हुआ बाउंस

पीड़ित ने बताया कि जब उसे धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने नौकरी छोड़ दी।  जब उसने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगी तो पहले वह आजकल में देने की बात कह कर टालता रहा।  वही बाद में फोन बंद कर लिया।  उसके द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया । इसके बाद पुलिस को शिकायत दे दी।  जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।