logo

Patwari Grade Pay: हरियाणा में पटवारियों के लिए खुशखबरी! ग्रेड-पे में बढ़ोतरी, जानिए कितनी हुई वृद्धि?

whatsapp chat click here to check telegram
Patwari Grade Pay

Patwari Grade Pay : हरियाणा में विकास एवं पंचायत विभाग में लगे सभी स्नातक पटवारियों के लिए खुशखबरी है। अब इन पटवारियों को  1900 रूपए की जगह 2400 रुपये ग्रेड-पे मिलेगा। इन पटवारियों को यह लाभ 31 दिसंबर 2023 से मिलेगा। हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक ने आदेश जारी किए हैं। 

इस मामले को लेकर विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक ने  जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा अब सरकार ने पटवारी की योग्यता को बढ़ाकर स्नातक कर दिया है। जहा यह 2013 से पहले  दसवीं पास थी वही अब  स्नातक कर दी गई है। 

बता दें कि विकास एवं पंचायत विभाग में लगे पटवारियों को कक्षा दस के अनुसार निर्धारित ग्रेड पे दिया जा रहा था। अब सभी विभागों के पटवारियों के लिए एक समान शैक्षणिक योग्यता और समान वेतनमान के क्रम में विकास एवं पंचायत विभाग के ग्रेड-पे में बढ़ोतरी की गई है।