logo

PCS J Exam : हरियाणा की बेटी उत्तर प्रदेश PCS-J में हुई सेलेक्ट, अब बताई अपनी तैयारी की ये स्ट्रैटजी

whatsapp chat click here to check telegram
news

PCS J Exam : हरियाणा के यमुनागर जिले की एक बेटी ने अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें यमुनागर की रहने वाली कशिश शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश में पीसीएसजे के माध्यम से सिविल जज जूनियर डिविजन के रूप में हुआ है। 

कशिश ने अपने पहले प्रयास में पीसीएसजे परीक्षा पास की है। उन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने साक्षात्कार की तैयारी अंबाला के मुलाना स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय के अपने शिक्षकों की मदद से 10 दिन में की। 

वहीं कशिश ने बताया कि उनके पिता राजन अग्रवाल राइस मिल के संचालक हैं और माता शिवानी अग्रवाल गृहिणी हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई यमुनानगर के डीपीएस स्कूल से हुई है। 12वीं में उन्होंने ह्युमेनिटी विषय ले लिया, और 88 प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। 

इसके बाद बीए एलएलबी की पढ़ाई करने मुलाना स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय चली आईं। यहां पर एलएलबी के आखिरी वर्ष में यूपी पीसीएसजे के बारे में पता चला और उन्होंने इसके लिए आवेदन कर दिया। चडीगढ़ से कोचिंग लेने के साथ खुद भी समय सारिणी बनाकर तैयारी की।

उन्होंने सहायक प्राध्यापिका गायत्री शर्मा व अन्य प्राध्यापकों के नेतृत्व में साक्षात्कार की ऑनलाइन व ऑफलाइन तैयारी की। कशिश के चयन पर उनके परिजनों और शिक्षकों ने खुशी जताई है।

कशिश बताती हैं कि प्री और मेंस परीक्षा में उनके लिए कई चुनौतियां थी। उत्तर प्रदेश के बारे में पहले उन्होंने अधिक पढ़ा नहीं था। इसके बाद इस परीक्षा को लेकर उन्होंने सिलेबस मंगाया और तैयारी करनी शुरू की। सामान्य ज्ञान की पढ़ाई की। यह सभी मेहनत आज कामयाब हो गईं।