logo

डबवाली में किसानों पर पुलिस ने भांजी लाठियां,सिरसा में हरियाणा CM का हो रहा लगातार विरोध

Police lathicharged farmers in Dabwali, continuous protest against Haryana CM in Sirsa
सिरसा

किसान व मजदूरों पर आज सिरसा पुलिस ने किया लाठीचार्ज हरियाणा में सिरसा जिला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद दौरे का किसान कर रहे थे विरोध।

चोरमार से आज जन संवाद करने के बाद मुख्यमंत्री ने पहुंचना था डबवाली में अक्सर लेकिन उससे पहले ही किसानों ने पक्के मोर्चे लगा लिए खुईयां मलकाना टोल प्लाजा को बिल्कुल बंद कर दिया।


सीआईडी को भी किसानों की बात का पता नहीं चला और किसान मजदूर इकट्ठे होकर खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया इसमें कई किसानों को चोटे आई।

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तीन दिवसीय जनसंवाद दौरे पर सिरसा व आसपास के क्षेत्र में आए हुए हैं।


कल सिरसा के गांव खेरका में मुख्यमंत्री को जनता का भारी विरोध का सामना करना पड़ा कुछ और तो नहीं गांव में पहले नशे के बारे में मुख्यमंत्री को बताना चाहा तो मुख्यमंत्री यह कहते हुए पल्ला झाड़ते हुए नजर आए कि तुम तो किसी की सिखाई हुई आई हो।आज मुख्यमंत्री चोरमार में जन संवाद को संबोधित करने के बाद जैसे ही वहां से निकले तो दवा ली गांव में किसान में मजदूरों ने इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री का विरोध किया वह नारेबाजी की।

कर्नाटक में करारी हार और हरियाणा में मुख्यमंत्री का इस तरह विरोध यह बता रहा है कि 2024 में बीजेपी सरकार के लिए संकेत अच्छे नहीं है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram