logo

महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस तेजी से करें कार्रवाई-मण्डलायुक्त संजीव वर्मा

asfa


सोनीपत, 08 फरवरी।           रोहतक मण्डलायुक्त संजीव वर्मा ने महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस तेजी करे कार्रवाई करें ताकि महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अत्याचारों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा वर्तमान समय में साइबर ठगी को लेकर भी अनेक मामले सामने आ रहे है, जिसको रोकने के लिए नागरिकों को लगातार जागरूक करें ताकि कोई भी व्यक्ति इस साइबर ठगी का शिकार न हो सके।

                 रोहतक मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, सरकार द्वारा शुरू की गई लोक हितैषी नीतियों व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, विकास कार्यों की प्रगति के साथ समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने कहा कि इसी वर्ष लोकसभा व विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसलिए विकास कार्यों में तेजी लाएं और जो विकास कार्य मंजूर हो चुके हैं, उनको जल्द शुरू करें। अधिकारी जन सेवा की भावना से कार्य करें। कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाना प्रशासन का प्राथमिकता दायित्व है।

                  आयुक्त ने कहा कि जिला में ऐसे गरीब परिवारों के बच्चों को चिन्ह्ति करें, जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। ऐसे सभी बच्चों को चिन्ह्ति कर उनके परिजनों को समझाएं और उनका स्कूलों में दाखिला करवाना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के अभाव में न रहे सके। उन्होंने बैठक में कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम की रोकथाम व जागरूकता,  नशावृति के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने, रेवेन्यू कोर्ट केसों के समयबद्ध तरीके से निपटान, चिह्नित अपराधों की मजबूती से पैरवी करना, मुख्यमंत्री घोषणाएं, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पीडीएस स्कीम के तहत राशन वितरण, फसल खराबे का मुआवजा वितरण, एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई व पैरवी, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं, सीएम विंडो पोर्टल, जनसंवाद, मनरेगा स्कीम सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की।

                     मंडलायुक्त ने मनरेगा श्रमिकों की पेमेंट समय पर करने व राशन वितरण भी पारदर्शी तरीके से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक को योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ समय पर मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए। योजनाओं की जानकारी पात्र नागरिकों तक पहुंचाएं क्योंकि जागरूक नागरिक योजनाओं व नीतियों का लाभ बेहतर तरीके से ले सकते हैं।

                       बैठक में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि आज आपके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए गए है उनका गहनता से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके व अन्य राजस्व अधिकारियों के कोर्ट में आने वाले केसों की लगातार समीक्षा कर उनका जल्द से जल्द निपटान किया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बैठक में रखे गए सभी बिंदुओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है ताकि ये सभी कार्य समय सीमा में पूरे हो सकें।

                      इस मौके पर नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, सीईओ जिला परिषद डॉ० सुशील कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram