logo

Rapid Train in Haryana : अब हरियाणा में भी दौड़ेगी रैपिड ट्रेन, जानिए कहां कहां से होकर गुजरेगी ये ट्रेन

अब हरियाणा में भी दौड़ेगी रैपिड ट्रेन, जानिए कहां कहां से होकर गुजरेगी ये ट्रेन

Rapid Train in Haryana :  हरियाणा सरकार जनता की भलाई के लिए अनेक काम करती रहती है। इसके लिए प्रदेश सरकार अनेक योजनाओं को चलाने के साथ साथ कभी हाइवे बनाना और कही सड़क बनाने के फैसले लेती रहती है। इसे आमजन को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। 

इन्ही सब फैसलों के चलते अब हरियाणा सरकार ने फिर से जनता की भलाई के लिए एक और फैसला लिया है वह है हरियाणा में  रैपिड रेल चलाने का। जी हां अब हरियाणा में भी रैपिड रेल दौड़ती हुई नज़र आएगी।

हरियाणा सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है और अब इस योजना की फाइल केंद्रीय सरकार को भेजी जाएगी।

हरियाणा सरकार ने दिल्ली गुरुग्राम शाहजहांपुर, नीमराणा बहरोड, अलवर और दिल्ली से पानीपत आरटीएस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को मंजूरी दे दी है। 

जानकारी के अनुसार प्रस्तावित हिस्से को एलिवेटेड संरक्षण का एलिवेटेड खाता पुरानी दिल्ली गुरुग्राम के सेक्टर 17 के पार 40 और 48 के बीच और एसएनबी तक होगा।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram