logo

शेरावाली नहर तूफान की वजह से टूटी, बकरियांवाली गांव पानी से हुआ लबालब

Sherawali canal broke due to storm, Bakrianwali village filled with water
शेरावाली नहर

रात को अंधेरी आने की वजह से गांव बकरीया वाली के नजदीक शेरावाली नहर टूटने की खबर आ रही है।  गांव वालों ने जानकारी दी कि रात को तेज तूफान की वजह से पेड़ टूटकर नहर में गिर चुके थे।  जिसकी वजह से नहर का पानी अवरुद्ध हो गया और नहर  के किनारे कमजोर थे।  जिसकी वजह से नहर टूट गई।  दो दर्जन से ज्यादा ढाणियों में पानी भर चुका है।  गांव वाले मौके पर नहर को बांधने का काम कर रहे हैं। 

गांव के लोगों से जब बात करें तो उन्होंने बताया कि यह नहर सुबह 3:00 से 4:00 के बीच में टूटी है।  क्योंकि रात को तूफान बहुत तेज था और पेड़ गिरने की वजह से नहर टूटी है।  गांव वालों ने बताया कि प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे।  ना ही सिरसा प्रशासन की तरफ से कोई उन्हें मदद मिली है।  गांव के लोगों ने अपने ट्रैक्टर और जेबीसी मशीनें लगाकर नहर को बांधने का काम कर रहे हैं।  लगभग 50 किलो जमीन जो पूरी तरह से पानी से भर चुकी है नरमे की फसल थी वह पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।  किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया । और उनके नरमे की फसल खराब हो गई।  साथ ढाणियों में पानी चला गया।  जिसमें उनके मकानों का गिरने का भी खतरा बना हुआ है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">