logo

सिरसा में सिख महापंचायत में हुआ जमकर बवाल, वीडियो वायरल, समर्थकों के आपस में भिड़ने की खबर


Uproar in Sikh mahapanchayat in Sirsa, video viral, news of supporters clashing with each other
सिरसा में सिख महापंचायत में हुआ जमकर बवाल, वीडियो वायरल,

हरियाणा के सिरसा जिला में सिख  समाज ने सोमवार को गुरु दशमी पातशाही में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में सरकार की दखल अंदाजी के विरोध में आज मीटिंग की।  इस दौरान वहां पर हंगामा हो गया । जब आयोजकों ने पंजोखरा साहिब में हुई घटना का जिक्र किया और संत बलजीत सिंह है दादूवाल पर आरोप लगाए। तो दादू वाले के समर्थको ने  हंगामा कर दिया। 

मीटिंग में पहुंचे सिख समाज के नेताओं ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भंग करने की मांग की । साथ ही कहा कि दिसंबर से पहले चुनाव के जरिए नई कमेटी का गठन किया जाए।  हरियाणा में सिखों को यह कमेटी चुनने का अधिकार मिलना चाहिए।  इसी बीच आयोजकों ने दादूवाल पर सरकार की शह पर काम करने के आरोपी लगाएं । उनका एक समर्थक खड़ा हो गया।  उसने दादूवाल पर लगाए गए आरोपों से स्पष्ट इनकार कर दिया ।

इसी बात को लेकर आयोजक  और दादू वाल  के समर्थकों में जबरदस्त गरमा गर्मी  हो गई।  मामला बढ़ता देख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य दादूवाल के  समर्थक को बाहर ले गए ।

अमर्यादित शब्दावली का प्रयोग करने का भी लगा आरोप  

आयोजकों का आरोप है कि बलजीत सिंह है दादूवाल ने सरकार की शह  पर अपने कुछ गुंडातत्व पंचायत को प्रभावित करने के लिए भेजें।  गुंडा तत्वों ने गुरुद्वारा में अमर्यादित शब्दावली का प्रयोग किया।  जिसके कारण सिख संगत में भारी रोष  है । हालांकि सिख संगत ने स्थिति को भागते हुए इस तरह गुंडा तत्वों को गुरु घर से बाहर जाने के लिए कहा । लखविंदर सिंह औलख  का कहना है कि दादूवाल समर्थको ने  मीटिंग में दखल  डालने का प्रयास किया है । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">