Sirsa News - धवल कांडा पर हमले करने का रचा ड्रामा,मां बोली मेरा बेटा है नाबालिग
Sep 26, 2024, 16:51 IST
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी :
जो युवक पकड़वाया गया वह एक गरीब विधवा महिला का लड़का है, जिसकी मां ने बताया कि हम तो शुरू से ही कांडा को वोट देते आये है। ये सब झूठ फैलाया जा रहा हमला करने जैसी बात, वह कांडा के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था, पुलिस के सामने उसकी मां ने बयान दिया है,
कांडा ने हमारे साथ ऐसा क्यों किया, अगर बच्चे के पास कोई दातर वगेरह था तो ये वैसे ही आवारगी में होगा, जबकि ऐसा कोई इरादा नही था कि कोई हमला करने किसी ने भेजा हो, वह मात्र 14 साल का। लड़का है, गैंगस्टर कैसे हो सकता है ?
हालांकि फिर भी शहर थाना पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही ।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now