Sirsa News: नशा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान में मिल रही सफलता, डबवाली में 4 किलो 800 ग्राम चुरा पोस्त सहित एक व्यक्ति काबू
डबवाली दिसम्बर 22 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की एन्टी नोरकोटिक सैल डबवाली टीम ने 4 किलो 800 ग्राम चुरापोस्त के साथ एक व्यकित मोटरसाईकिल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए एन्टी नारकोटिक सैल डबवाली प्रभारी सहायक सब इंस्पैक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल डबवाली की टीम के ASI दलबीर सिह के नेतृत्व में बराये गस्त पडताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे दौराने गस्त पडताल अपराध गांव गंगा में सरकारी स्कूल के पास मौजुद थे कि एक व्यकित अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांव जण्डवाला बिश्नोईया की तरफ से अपने मोटरसाईकिल की टंकी पर सफेद रंग का थैला प्लास्टिक आता दिखाई दिया तो ASI दलबीर सिह ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उस व्यकित को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बग्गा राम उर्फ सोनू पुत्र बुध राम वासी गांव पन्नीवाला मोटा बतलाया ।
पकड़े गये आरोपी बग्गा राम उर्फ सोनू उक्त के थैला प्लास्टिक के अन्दर एक पारदर्शी पन्नी में चुरापोस्त बरामद हुआ जो आरोपी के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े गए लडके को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर चुरा डोडा-पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
.png)