logo

हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच चलेगी Special ट्रैन ! ढाई घंटे से कम समय में तय होगी लम्बी दूरी !

Special train will run between Hisar Airport to Delhi Airport. Long distance will be covered in less than two and a half hours!

train between hisar and delhi airport

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बैठक मे Orbital Rail Corridor Pariyojana की प्रगति के बारे मे बताया। और कहा कि इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है।

HARDUM HARYANA NEWS

Train Between Hisar-Delhi Airports:

केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार यातायात और संचार मार्गों में बढ़ौतरी कर रही है ताकि आमजन तक इन सुविधाओं को पहुँचाया जा सके। इसी कड़ी में हरियाणा वासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रेलवे परियोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस रेलवे परियोजना की 35 किलोमीटर की लंबाई मे सरकार का करीब 1214 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं। बता दें कि इस परियोजना पर काम जल्द Start हो जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र मे एलिवेटिड रोड परियोजना पर एक Report पेश की है और ये बोला है कि ये परियोजना कार्य अगले साल यानि 2024 के मध्य तक पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने जींद मे रेलवे बाइपास के ठीक से जांच करने के आदेश दिये हैं।

5600 करोड़ का है बजट

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बैठक मे Orbital Rail Corridor Pariyojana की प्रगति के बारे मे बताया। और कहा कि इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है।

रेलवे की इस परियोजना मे लगभग 5600 करोड़ का खर्चा आएगा। ये ट्रेन हरियाणा के पलवल से होते हुए गुरुग्राम, नुंह, झज्जर और सोनीपत से होकर गुज़रेगी।

परियोजना अधिकारियों ने दिये जरूरी निर्देश

फारुखनगर से झज्जर तक का 24 किलोमीटर के ट्रैक को दोहरा करने के निर्माण, झज्जर-रोहतक के बीच 37 किलोमीटर का सिंगल रेल ट्रैक, रोहतक-हांसी को जोड़ने वाली 68 किलोमीटर की Single रेलवे लाइन और हांसी से लेकर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट तक 25 किलोमीटर की नयी दोहरी लाइन का निर्माण हिसार से किये जाने की परियोजना है।

हरियाणा के डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को रेलवे, सड़क विमानन के लिए केंद्र सरकार के अधिकारित क्षेत्र के तहत सभी लंबित परियोजनाओं कि विकास Report देने और सारे काम को समय से Complete करने को कहा है।

कहाँ कहाँ से होकर गुज़रेगी रेलवे Line?

बुधवार को हरियाणा के डिप्टी CM ने HRIDC के अधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि ये रेलवे लाइन हांसी, रोहतक, झज्जर और फारुखनगर से होकर जानी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now