logo

हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री का एक रूप ऐसा भी ! 16 वर्षीय बीमार बच्चे को इलाज के लिए दिए 15 लाख रूपए !

Such is also a form of the minister of Haryana who is called Gabbar! Rs 15 lakh given to a 16-year-old sick child for his treatment!

Anil Vij

वहीं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज की बदौलत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंबाला छावनी के बोह निवासी एक बालक को नया जीवनदान मिल सका.

HARDUM HARYANA NEWS

प्रत्येक मनुष्य के लिए जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य है. शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकारमय हो जाता है, वही बेहतर स्वास्थ्य के बिना मनुष्य जीवन में आने वाली खुशियों का आनंद नहीं उठा पाता. हरियाणा सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर खासकर जोर दे रही है.

वहीं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज की बदौलत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंबाला छावनी के बोह निवासी एक बालक को नया जीवनदान मिल सका.

16 वर्षीय बालक को दिया नया जीवनदान

अंबाला छावनी के बोह निवासी एक 16 वर्षीय बालक एप्लास्टिक एनीमिया बीमारी से ग्रस्त है, उसके अंदर खून नहीं बन रहा था. सही इलाज ना मिल पाने के कारण परिजन काफी परेशान थे. बच्चे का PGI चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बच्चे के इलाज के लिए करीब 15 लाख रुपये जारी किए हैं. इनमे से 10 लाख रुपए September 2021 में पहले ही दिए जा चुके हैं.

वहीं 5 लाख रूपये की दूसरी किस्त का चेक हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चे के हाथ में सौंपते हुए उसके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. बच्चे के उपचार के लिए राशि देने पर बच्चे के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया. बेशक हरियाणा सरकार के इस मंत्री ने मानवता की नई  मिसाल कायम की है.

इस अवसर पर अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह सहित डॉ. हितेश व अन्य सदस्य उपस्थित रहे. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसमें एप्लास्टिक एनीमिया Diseases को भी शामिल किया गया है.

इस कार्यक्रम में शामिल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने बच्चे के इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी. उस समय यह बीमारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल नहीं थी, परंतु अनिल विज के प्रयासों से इस बीमारी को भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल किया गया.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram