logo

लड़की ने अपनी अपंग मां के नाम लिखी "चिट्ठी "सब मुझे बोझ मानने लगे हैं, मैं जिंदगी खुद जी लूंगी

The girl wrote a "letter" to her crippled mother "Everyone has started considering me as a burden, I will live my life myself".
whatsapp chat click here to check telegram
  अपंग माँ

अपंग लड़की ने अपनी  अपंग  मां के नाम लिखकर "चिट्ठी "सब मुझे बोझ  मानने लगे हैं, मैं जिंदगी खुद जी लूंगी
हरियाणा के गोहाना गांव के एक नाबालिक लड़की विचित्र हालात में घर छोड़कर गायब हो गई. इसी महीने कक्षा दसवीं का रिजल्ट आया था । मां अपंग है तो लड़की के पिता एक ड्राइवर का काम करते हैं ।  लड़की ने अपना घर छोड़ने से पहले एक खत लिखा और अपनी अपंग मां की सिरहाने रख कर कहीं चली गई । लड़की ने उस खत में लिखा अब वह है अपनी शक्ल अपने मां-बाप को कभी नहीं दिखाएगी।  क्योंकि परिवार में उसे सब बोझ मानने लगे हैं। 

 

 

 

मां मैं अपनी जिंदगी खुद जी लूंगी कृपया करके मुझे माफ कर देना यह सब कुछ उस  लड़की ने अपने खत के अंदर लिखा।  लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है और उस शिकायत में लिखा है कि किसी ने उसकी लड़की को अगवा करने की कोशिश की है।  पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।  लड़की ने अपने मां को लेटर दिया जानकारी के मुताबिक गोहाना क्षेत्र के गांव में एक ऑटो ड्राइवर के दो लड़कियां हैं।  बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है जबकि दूसरी लड़की की उम्र अभी मात्र 16 साल है।  इसी महीने दसवीं क्लास का रिजल्ट आया था जिसमें वह  लड़की पास हुई थी। 

कल शाम को एक व्यक्ति घर आया तो उसकी छोटी बेटी लड़की के पिता को घर में नहीं मिली।  उसकी अपंग पत्नी ने उसे पत्र थमाया जो कि उसकी  बेटियां ने लिखा हुआ था । पत्र को लेकर लड़की का पिता सीधा पुलिस थाने पहुंच जाता है।  और पुलिस से अपनी बेटी को ढूंढने के लिए गुहार लगाता है।  लड़की ने उस पत्र में यह लिखा मम्मी पापा मैं आपको छोड़कर जा रही हूं।  मेरे जाने की वजह कुछ नहीं क्योंकि मुझे लगने लगा है कि मैं आपके सर के ऊपर बोझ बन गई हूं । इसलिए मैं घर छोड़ कर जा रही हूं। मैं इतनी दूर चली जाऊंगी कि आपकी जिंदगी में फिर कभी लौट कर नहीं आऊंगी ना ही आपको कभी मैं अपनी शक्ल दिखाऊंगी। 

परिवार के लोग मुझे बोझ मानने लगे हैं।  जिसकी वजह से मैं इस घर  में नहीं रह सकती।  मैं इस घर को छोड़कर जा रही हूं । कोई मुझसे गलती हुई हो तो अपनी बेटी समझ कर माफ कर देना।  और मुझे तलाशने की कोशिश मत करना।  जब घर के ही लोग मुझ पर विश्वास नहीं करते तो बाहर के लोग मुझ पर क्या विश्वास करेंगे । वह तो इधर-उधर की बातें करते रहेंगे । इसलिए आज से मैं इस घर में नहीं रहूंगी।  मैं यहां से छोड़कर कहीं दूर चली जाऊंगी और मुझे अपनी जिंदगी जी लूंगी । ठीक है प्लीज मुझे माफ कर देना मैंने आपका दिल दुखाया।  पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली लड़की के पिता की शिकायत पर । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सदर थाना गोहाना में धारा 346 के तहत गुमशुदा की रिपोर्ट है।  पुलिस ने दर्ज कर ले उसके पिता ने शक जताया है कि उसकी लड़की ने किसी ने छुपा लिया है । पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है उसके साथ में पढ़ने वाले सहेलियों उसके छात्र साथियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है । लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला।