महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया गया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आलू-चम्मच दौड़ में सरिता रही प्रथम
रेवाड़ी, 8 फरवरी
महिला एवं बाल विकास विभाग रेवाड़ी ग्रामीण की तरफ से गुरूवार को राव तुलाराम स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों व महिलाओं ने बढ़चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गो में किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलेश राघव द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 18 से 30 वर्ष की आयु वर्ग में 300 मीटर की प्रतियोगिता में कुमारी एकता पुत्री राजेंद्र कुमार गांव बैरियावास प्रथम, पूजा वर्मा गांव भटसाना द्वितीय, नेहा गांव खरखड़ा तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार 500 मीटर दौड में समीक्षा गांव जाडऱा, मनीषा गांव जाडऱा व रीतु गांव फतेहपुरी पीपा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। साईकिल दौड में हिमांशी गांव बालिमर खुर्द, पूनम गांव शालीमार खुर्द व नेहा गांव जांट सायरवास ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 30 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग में मटका दौड में अनिल गांव बालावास अहीर, गीता गांव गोकलपुर व पिंकी गांव बूढ़पुर ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। आलू चम्मच दौड़ में सरिता गांव जाडरा, सीमा गांव कोनसीवास व शर्मिला गांव डोहकी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ में नंदनी गांव डूंगरवास, राम भतेरी गांव रामगढ़, निर्मला गांव बालियर खुद ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलेश राघव द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।