logo

नगर योजनाकार विभाग ने मौजा तिगड़ाना में भिवानी-हांसी रोड़ पर हरित पट्टी में बने अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा

नगर योजनाकार विभाग

भिवानी, 08 फरवरी। नगर योजनाकार विभाग द्वारा उपायुक्त नरेश नरवाल के निर्देशानुसार स्थानीय भिवानी के नियंत्रित क्षेत्र मौजा तिगड़ाना में हांसी-भिवानी रोड़ पर तीन अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को तोड़ा गया।  

जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी इजाजत किसी को नहीं है। विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसको हटाने का यह अभियान जारी रहेगा। इसी कड़ी में अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत विभाग द्वारा भिवानी के नियंत्रित क्षेत्र मौजा तिगड़ाना में हांसी-भिवानी रोड़ पर 30 मीटर में बनी हरित पट्टी से अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान एक दुकान, एक ढ़ाबा और चार दीवारी को जीसीबी मशीन द्वारा तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram