logo

सोनीपत में यमुना की लिंक नहर में गिरी कार, तीन युवक की मौत

whatsapp chat click here to check telegram
NEWS


 सोनीपत के ककरोई गांव के पास पश्चिमी यमुना से लिंक नहर में एक वैगन आर कार गिर गई, जिससे तीन युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों के शव को नहर से बाहर निकाल लिया है। 
पुलिस ने बताया कि ककरोई गांव के पास यमुना से लिंक नहर में एक कार के गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार तीन युवकों के शव को नहर से बाहर निकाल लिया है। तीनों युवकों की पहचान कार के नंबर से सदर थाना पुलिस ने की है।