logo

हरियाणा में वाहन चालकों को झटका, टोल टैक्स के रेटों में हुआ इजाफा, देखें नई रेट लिस्ट

news


Haryana Toll Rate News : हरियाणा से पंजाब की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को झटका लगने वाला है, क्योकि बहुत जल्द टोल टैक्स के रेटों में इजाफा होने वाला है।  

इसके लिए आपको बता दें की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक सितंबर 2023 से एनएच-44 पर करनाल, अंबाला और लुधियाना में टोल राशि बढ़ाने का फैसला ले लिया है।

हरियाणा में दो टोल पर कार के जहां 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं पंजाब के लुधियाना टोल पर यह बढ़ोतरी 15 रुपये की गई है। कमर्शियल वाहनों पर 80 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।


मासिक पास पर भी होगी बढ़ोतरी

आपको बता दें की सभी प्रकार के वाहनों के मासिक पास पर भी सैंकड़ों रुपये की बढ़ोतरी तय कर दी गई है। यह बढ़ी दरें एक सितंबर से लागू हो जाएंगी। 

दिल्ली से जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से हरियाणा-पंजाब आने वाले वाहनों पर इसका असर पड़ेगा। 

इन टोल से रोजाना करीब 2.10 लाख वाहनों की आवाजाही है। ये टोल प्लाजा करनाल के घरौंडा, अंबाला के घग्गर और पंजाब में लुधियाना के लाडोवाल में स्थित हैं।


पानीपत टोल का संसद में उठ चुका है मामला 

आपको बता दें की इन तीन टोल के अलावा पानीपत के टोल का मामला संसद में भी उठ चुका है। करनाल के सांसद संजय भाटिया ने पानीपत टोल का मामला उठाया था, क्योंकि करनाल के घरौंडा और दिल्ली की ओर भिगान में अन्य टोल है।

इसलिए लोगों पर बढ़ रहे आर्थिक बोझ को लेकर सांसद ने आवाज उठाई थी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी सहमति जताई थी। यह तीनों टोल कम दूरी पर थे, जिसके चलते मंत्रालय ने रिपोर्ट भी मांगी थी जिसका इंतजार किया जा रहा है।


टोल प्लाजा पर करीब 600 करोड़ की होती है आमदनी

पानीपत-जालंधर सिक्सलेन प्रोजेक्ट में ही करनाल, शंभू और लाडोवाल में टोल लगाने पर अनुमति दी गई थी। शंभू के टोल को शिफ्ट करके अंबाला के घग्गर नदी के पास कर दिया गया था। पहले यह जिम्मेदारी सोमा आइसोलक्स कंपनी के पास थी, लेकिन बाद में अब किसी अन्य कंपनी को इसका टेंडर दे दिया गया है। हर साल इन तीन टोल प्लाजा पर करीब 600 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now