logo

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईवीएम वीवी पैट्स से संबंधित प्रशिक्षण देने का कार्य 12 फरवरी से

लोकसभा

कैथल, 8 फरवरी (       ) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव अप्रैल, मई 2024 में होने संभावित हैं। चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों का गठन किया जाना है। इस संबंध में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम / वीवी पैट्स से संबंधित प्रशिक्षण देने का कार्य 12 फरवरी से आगामी आदेशों तक करवाया जाएगा। जिला मुख्यालय एवं खंड कैथल के लिए ट्रेनिंग का आयोजन 12 फरवरी से लघु सचिवालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस के हॉल में दिया जाएगा तथा खंड स्तर पर यह प्रशिक्षण खंड कार्यालयों में स्थित सभागार कक्ष में दो-दो दिन के लिए किया जाएगा।

          जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने कहा कि कलायत खंड में 12 व 13 फरवरी को, 15 और 16 फरवरी को राजौंद में, 19 और 21 फरवरी को गुहला में, 22 और 23 फरवरी को सीवन में, 26 व 27 फरवरी को पूंडरी में, 28 और 29 फरवरी को ढांड बीडीपीओ कार्यालय के मीटिंग हॉल में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram