logo

CM मनोहर के जनसंवाद कार्यक्रम में फिर हुआ हंगामा ! ग्रामीण और पुलिसबल आमने-सामने ! छावनी में तब्दील हुआ गाँव !

Uproar again in CM Manohar's public dialogue program! Villagers and police force face to face! The village turned into a camp!

whatsapp chat click here to check telegram
dongda aheer village

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को हरियाणावासियों के विरोध का लगातार सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों सिरसा में तीन दिवसीय दौरे के दौरान भी मनोहर लाल को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।

HARDUM HARYAN NEWS

Haryana:

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को हरियाणावासियों के विरोध का लगातार सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों सिरसा में तीन दिवसीय दौरे के दौरान भी मनोहर लाल को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।

इसी बीच अब हरियाणा के नारनौल के गांव दौंगड़ा अहीर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान विधायक सीताराम यादव ग्रामीणों को मनाने पहुंचे तो उनका जमकर विरोध किया गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम मनोहर लाल इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नारनौल महेन्द्रगढ़ के दौरें पर है। पिछले दिनों सिरसा में भी सीएम के कार्यक्रम में ऐसा ही विरोध देखने को मिला था।

सरकार और विधायक के खिलाफ महिलाओं ने की नारेबाजी की। यहां तक की प्रदर्शनकारी रोड पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी गई।