9 टू 1 स्कॉलर्स हैवन स्कूल में बैसाखी पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
Colorful program organized on Baisakhi in 9 to 1 Scholars Heaven School
Apr 13, 2024, 08:33 IST
सिरसा। गांव सिकंदरपुर स्थित नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल के प्रांगण में बैसाखी का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्या डा. अंजू शर्मा तथा निदेशिका मिस नेहा शर्मा के निर्देशानुसार की गई। बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला। बैसाखी के रंग और डा. अंबेडकर जयंती की पवित्रता 9 टू 1 स्कॉलर्स हैवन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में दिखाई दी। इस पर्व पर बैसाखी और बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के महत्व पर प्रकाश डाला गया। किंडर गार्टन के बच्चों को पंजाबी पोशाक पहनाई गई। इस पर्व के महत्व को दर्शाने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक बैसाखी नृत्य तथा भांगड़ा प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया। कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने पक्की है कनक, आया खुशी दा समां, गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्कूल की साज सजावट मिस मंजू तथा पूरे संगीत से संबंधित नृत्य तथा गायन आइटम के लिए मिस्टर अतुल तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अध्यापकों का सहयोग रहा। अंत में स्कूल की प्राचार्या ने बैसाखी के महत्व को बताते हुए अपने विचार बच्चों से साझा किए तथा निदेशिका मिस नेहा शर्मा ने जलियांवाला बाग की अप्रैल 1919 की घटना के बारे में बताया, जिसमें ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चलाकर निहत्थे शांत, बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैंकड़ों लोगों को मार डाला था। अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए 9 टू 1 स्कॉलर्स हेवन स्कूल में बैसाखी को बड़े ही रंगीन और हर्षित तरीके से मनाया गया।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now