logo

स्कूलों व विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर - अब विद्यार्थी अपने विद्यालय में ही पा सकेंगे कोचिंग की सुविधा

news


आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि अब विद्यार्थियों को साइंस या किसी भी विषय की कोचिंग के लिए अपने विद्यालय को छोड़कर बाहर कोचिंग सेंटर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि द मिल्की वे एजुकेशनल सर्विसेज नामक एक संस्था ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जिसके जरिए विद्यालयों को छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा गणित जैसे विषयों की डेली प्रैक्टिस पेपर (DPP) वीकली प्रैक्टिस पेपर(WPP) तथा मंथली टेस्ट सीरीज (MTS) जैसी सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

 इसके साथ ही विद्यालय की कंप्यूटर लैब को टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी साइंस के साथ-साथ अन्य विषय जैसे की इतिहास भूगोल अंग्रेजी तथा हिंदी जैसे विषयों की भी प्रतियोगी लेवल की तैयारी के लिए तैयार किया जाता है। द मिल्की वे एजुकेशनल सर्विसेज सीकर की एक संस्था के द्वारा एक नया वेंचर स्टार्ट किया गया है जिसमें अब से पहले दो संस्थाएं 1. चित्रकूट पब्लिक स्कूल तथा 2. सैम मैनिक शो डिफेंस एकेडमी चलाई जा रही हैं।


इन दोनों संस्थाओं के डायरेक्टर श्रीमान सत्येंद्र जी शेखावत तथा द मिल्की वे संस्था के डायरेक्टर श्रीमती रेणु डूडी हैं। इस बारे में जब संस्था के डायरेक्टर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी की क्योंकि आजकल विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित रहते हैं जिसमें आठवीं कक्षा के बाद में विद्यार्थियों को काफी संख्या में अपने विद्यालयों को छोड़कर सीकर कोटा तथा दिल्ली जैसे शहरों में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है।


 इसी समस्या का हल करने के लिए थे मिल्की वे के नाम से यह नई संस्था शुरू की गई है जिसमें स्कूल को टेक्नोलॉजी के माध्यम से संस्था के साथ जोड़ा जाता है तथा सभी सुविधाएं स्कूल में ही प्रदान की जाती हैं तथा इसके लिए स्कूल को सालाना काफी कम शुल्क देना पड़ता है ताकि ग्रामीण स्तर के स्कूल भी अगर चाहे तो अपने विद्यार्थियों को अपने विद्यालय में ही अच्छी सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दे सकें।

द मिल्की वे एजुकेशनल सर्विसेज के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं कोर्स इसके नाम से निम्नलिखित हैं तथा उनके लिंक भी साथ में पेस्ट किया जा रहे हैं अगर कोई भी स्कूल संचालक चालक या प्रधानाचार्य अपने विद्यार्थियों को आज के समय की आधुनिक शिक्षा देना चाहे तो व द मिल्की वे के दिए गए इन लिंक पर क्लिक करके ज्यादा जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

1. School Scholars Basic - 5000 प्रतिवर्ष

2. School Scholars Advance: 10000 प्रतिवर्ष

3. School Scholars Premium: 20000 प्रतिवर्ष

4. The Milky Way Techno: 10000 प्रतिवर्ष से शुरू

इन कोर्सेस में क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी इससे संबंधित जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें या साथ में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। 

The Milky Way Educational Services, Jaipur Road, Sikar (Rajasthan)
Web address: www.themilkyway.co.in
Email address: themilkywaytol@gmail.com

C. No. 86076-13323, 86960-82558 & 86848-02566
धन्यवाद।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now