logo

बोले आदित्य चौटाला- 5 साल के लिए नहीं, जीवनभर आपकी सेवा करूंगा

 आदित्य चौटाला

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ एवं ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के सहयोग से महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती के उपलक्ष्य में इलैक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कैंप का आयोजन श्री वैष्णों माता मंदिर में जिला प्रधान हेमंत सोनी की अध्यक्षता में किया गया। कैंप में हल्का डबवाली के हल्का विधायक आदित्य देवीलाल व अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स. करतार सिंह जौड़ा ने महाराजा अजमीढ़ जी को नमन किया व ज्योति प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। स्वर्णकार समाज की ओर विधायक आदित्य देवी लाल को पगड़ी पहनाकर व शॉल देकर सम्मानित किया गया।


कैंप में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए हल्का विधायक आदित्य देवीलाल ने कैंप में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों का आभार जताया । उन्होंने शिविर के लिए अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की सराहना करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद यह उनका पहला कार्यक्रम है, जिस पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। इस दौरान संघ की ओर से सौंपे गए मांग पत्र के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि वह डबवाली में स्वर्णकार धर्मशाला के लिए भूमि दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे व स्वर्णकारों की भलाई के लिए स्वर्णकार कला बोर्ड का गठन भी किया जाएगा। 

उन्होंने स्वर्णकारों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा और उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ 5 साल के लिए नहीं बल्कि जीवनभर आपकी सेवा करता रहूंगा। इस मौके स. करतार सिंह जौड़ा ने कहा कि सरकार ने हमारी ओर से आंखें मूंद रखी हैं जबकि हम सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों ने हमें हमारा बनता रिजर्वेशन नहीं दिया। सरकार हर वर्ग को मुआवजा देती है, लेकिन स्वर्णकारों को किसी भी सरकार ने आज तक किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं दिया। इस मौके जौड़ा ने हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार भून सिरसा वाले को चार जिलों का प्रभारी व प्रदेश सचिव सुखविंद्र सोनी सिरसा वाले को तीन जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया। 

इस कैंप में डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा (अमेरिका), डॉ. कुलदीप शर्मा ओढ़ां, डॉ. जसवीर शर्मा भगता, डॉ. अमरजीत सिंह निहालसिंह वाला, डॉ. करतार सिंह सिरीयावाला, डॉ. धर्मपाल जगराओं, डॉ. रोबिन अरोड़ा बरगाड़ी, डॉ. दिलकरण सिंह भगता, डॉ. लवप्रीत सिंह, डॉ. विनय कुमार डेंटिस्ट डबवाली द्वारा लगभग 350 मरीजों को जांच कर 15-15 दिनों की दवाई मुफ्त दी गई। कैंप में आए सभी अतिथियों, चिकित्सकों, स्वर्णकार संघ के सदस्यों, समाज के बंधुओं एवं ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के प्रधान परमजीत कोचर व उनकी पूरी टीम सहित बालाजी इंस्टीच्यूट के विद्यार्थियों व 103 बार के रक्तदानी नवीन नागपाल को भी माला पहनाकर तथा शॉल व विशेष सम्मान चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now