एएनसी स्टाफ टीम द्वारा 10 बोतल शराब सहित एक किया काबू
डबवाली 29 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ टीम ने गांव गीदड़ खेड़ा से एक व्यक्ति को 10 बोतल शराब नाजायज (हथकड़) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान गुरदेव सिंह पुत्र मेहन्द्र सिंह निवासी गीदड़ खेड़ा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एएसआई दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीला पदार्थों की रोकथाम हेतु गांव सुकेरा खेडा से गीदड खेडा की तरफ जा रहे थे और जैसे ही गांव गिन्दड खेडा के नजदीक वाटर वर्क्स के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में सफेद रंग की केनी प्लास्टिक लिये हुये खडा था और पुलिस की गाडी को देखकर गांव गिन्दड खेड़ा की तरफ जाने लगा तो जो शक की बिनाह पर उस व्यक्ति का उसके दाहिने हाथ मे पकड़े सफेद रंग की केनी प्लास्टिक सहित काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से कैनी में से 10 बोतल शराब हथकड़ बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी गुरदेव सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।