logo

क्या आप जानते है आखिर आर्मी कैंटीन में क्यों मिलता है इतना सस्ता सामान?

Do you know why such cheap stuff is available in the army canteen?
army canteen

फौजी एक ऐसा शब्द है जब जुबान से निकलता है । तो हर भारतीय की निगाह में उनकी वर्दी सामने आ जाती है।  क्योंकि भारतीय सैनिक हाड  कमपाने वाले ठंड में ,झुलसा देने वाली गर्मी में, और शरीर को पसीने से तर करने वाली उमस, में लगातार अपनी ड्यूटी करते हैं।  अपने घर से दूर रहकर अपने भारत मां की आन पर कोई आंख उठा कर ना देखें।  इसलिए दिन-रात पहरा देते हैं।  हजारों वीर सपूत है जो अपनी भारत मां पर न्योछावर हो गए।  ऐसे में केंद्र सरकार इन वीर सपूतों का पूरा ध्यान रखती है।  जिसे केंद्र सरकार बखूबी पूरा भी करती है।  भारत सरकार अपने जवानों और उनके परिवार को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराती है।  जिनमें से एक बेहतरीन सुविधा है आर्मी कैंटीन।  आर्मी कैंटीन डिपार्टमेंट में हर वह सामान मार्केट में मिलने वाले सामान से ज्यादा छूट  पर मिलता है।

  क्या-क्या है कैंटीन स्टोर में

कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट फैसिलिटी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के भाग में आती है।  यह तो सभी प्रमुख सैनिक अड्डों पर खुले हुए हैं।  इन स्टोरों को संचालित व सैन्य बल के जवान ही करते हैं जो वहां पर ड्यूटी करते हैं।  देश में अलग-अलग मिलिट्री स्टेशनों पर सीएसडी डिपो बने हुए हैं।  जहां से यूनिट रन कैंटीन का हर तरह का समान सुविधाएं दी जाती है।  तभी तो लोग कोई सामान खरीदने से पहले इस जुगाड़ में लगे रहते हैं कि बस कहीं से आर्मी कार्ड का इंतजाम हो जाए। 

थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों और उनके परिवार वालों के साथ ही पूर्व सैनिकों और उनके डिपेंडेंट समेत तकरीबन 1 करोड़ से ज्यादा लोग आर्मी कैंटीन से लाभ ले रहे हैं, जहां पर छोटे से लेकर बड़ी चीजें काफी सस्ती दरों पर अवेलेबल होती हैं. जानकारी के मुताबिक लेह से लेकर अंडमान तक आर्मी कैंटीन के करीब 33 डिपो हैं और 3700 के आसपास यूनिट रन कैंटीन्स (URC) हैं.

सबसे ज्यादा इन चीजों पर मिलती है रियायत
इन स्टोर्स में खास तौर पर ग्रोसरी आइटम्स, किचन अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, शराब और ऑटोमोबाइल आइट्म्स आदि कम दामों में मिलते हैं. यहां पर कुछ विदेशी सामान पर भी काफी रियायत दी जाती है. पब्लिक मार्केट में उपलब्ध चीजों में से किसी भी सामान की डिमांड लाभार्थी आर्मी कैंटीन से कर सकते हैं.

क्यों मिलती आर्मी कैंटीन में ज्यादा रियायत
आर्मी कैंटीन में जीएसटी टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलती है. इस तरह जीएसटी की जो अधिकतम दरें यहां आधी हो जाती हैं. मान लीजिए किसी सामान मार्केट में 5 फीसदी जीएसटी देना पड़ता है तो वहीं सीएसडी स्टोर में यह 2.5 फीसदी ही लगेगी. यही कारण है कि आर्मी कैंटीन में चीजें इतने कम रेट में मिल जाती है. 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram