logo

चहेरे पर दाग धब्बे और खो गया है चहेरे का ग्लो, तो अपनाए ये घरेलू टिप्स, खर्चा भी होगा कम

whatsapp chat click here to check telegram
चहेरे पर दाग धब्बे

 सुंदर दिखाना सबकी चाहत होती है लेकिन चहरे पर दाग धब्बे होने के कारण इंसान की खूबसूरती कही खो सी जाती है । कई लोग तो क्लियर, दाग-धब्बों (Dark Spots) और मुहांसों रहित स्किन पाने के लिए मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. तो कई लोग स्किन के डॉक्टर को भी दिखने में अच्छा खासा पैसा खर्च कर डालते हैं. 
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आप बिना पैसे के भी इन स्किन समस्याओं से राहत पा सकते हैं, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. स्किन को क्लीन, दाग, धब्बे रहित बनाने के लिए आप अपने घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे चेहरे पर निखार के साथ स्किन को हेल्दी भी रखा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों के बारे में.

 1. सेब का सिरका-
सेब के सिरके को आपने वजन घटाने के लिए तो कई बार इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सेब का सिरका स्किन के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है. सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है. सेब के सिरके में पानी मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन को दाग रहित कर सकते हैं. 

2.एलोवेरा-
एलोवेरा जेल में विटामन ए, बी, सी और ई पाए जाते हैं, जो स्किन और सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. एलोवेरा को स्किन पर लगाने से चेहरे के काले, दाग, धब्बे को दूर करने में मदद मिल सकती है. 
3.पपीता 
पपीता एक ऐसा फल है जो हर मौसम में आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा. पपीते को ज्यादातर लोग वजन घटाने और पाचन को बेहतर रखने के लिए खाते हैं. लेकिन पपीता स्किन को भी हेल्दी रखने में मददगार हो सकता है. पपीते को मैश करके स्किन पर पेस्ट की तरह लगाएं और फिर 15-20 मिनट बाद इसे अच्छे से साफ पानी से धो लें. इससे स्किन के दाग, धब्बे दूर करने में मदद मिल सकती है.