Jio Fiber Best Plan 2023: जिओ के इस प्लान पर मिल रही है कम कीमत में जबरदस्त इंटरनेट स्पीड, जल्द देखें क्या है प्लान
Jio Fiber Best Plan 2023: अगर आप भी अपने लिए बेस्ट एडिशनल बेनिफिट के साथ सुपरफास्ट अपलोड और डाउनलोड स्पीड वाले प्लान की खोज में है, तो जियो फाइबर का 2499 वाला प्लान आपके लिए बहुत एकदम जबरदस्त है. आज हम आपको इस प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे....
1 जीबीएस स्पीड के लिए बेस्ट प्लान
यदि आप 1 GBPS की इंटरनेट स्पीड वाला कोई प्लान खोज रहे हैं, तो Jio फाइबर 3,999 रूपये में आपको यह प्लान ऑफर करता है. 1 Gbps स्पीड वाले प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन जीएसटी समेत 47,928 रूपये में मिलता है. हालांकि, एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलती है.
जियो फाइबर के इस प्लान में आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस भी दिया जाता है. इसके अतिरिक्त, आपको इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ- साथ नेटफ्लिक्स प्रीमियम, अमेजॉन प्राइम डिज्नी+ हॉटस्टार तथा जी5 जैसे एप्स का एक्सेस भी बिल्कुल फ्री मिलता है.
Jio फाइबर का 2499 रूपये वाला प्लान
जियो फाइबर के 2499 वाले मंथली प्लान में आपको 500 एमबीपीएस अपलोड और डाउनलोड की स्पीड मिलती है. जानकारी के लिए बता दे कि इस एनुअल प्लान सब्सक्रिप्शन की कीमत 29,988 रुपए है. इस रिचार्ज प्लान में आपको जीएसटी भी अलग से देना पड़ता है. हालांकि, एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलती है. यह प्लान खरीदने पर आपको नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, अमेजॉन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनीलिव 5G आदि अन्य कई एप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है. केवल इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉलिंग भी मिलती है.